कार की बोनट पर काटा केक- जमकर किया डांस व आतिशबाजी- अब 4..
नोएडा। महानगर में एक्सप्रेसवे समेत अन्य मुख्य सड़कों पर युवाओं का हुड़दंग खत्म नहीं हो रहा है। एलिवेटेड रोड पर बर्थडे मनाने के लिए पहुंचे दोस्तों ने सिलसिलेवार दर्जनभर केक कांटे और गाड़ी में बज रहे म्यूजिक सिस्टम पर जोरदार डांस किया। इस दौरान एक दूसरे के मंुह पर केक लगाने और की गई आतिशबाजी के बाद अपने कूड़े को सड़क किनारे फेंक कर चले गए। मामला वायरल होने पर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी बचे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस दौड़-धूप करते हुए दबिश दे रही है।
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शनिवार की रात ललित शर्मा, दीपक पटेल, शेखर चौधरी और तरुण शर्मा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नोएडा के एलिवेटेड रोड पर बर्थडे मनाने के लिए गए थे। कार में सवार होकर एलिवेटेड रोड पर पहुंचे इन युवकों ने सड़क किनारे खड़ी ब्रेजा कार खडी की।
युवकों ने इत्मीनान के साथ कार की बोनट पर 12 केक रखें और उन्हें सिलसिलेवार काट कर एक दूसरे के मुंह पर रगड़ा। इस दौरान गाड़ी में बज रहे म्यूजिक सिस्टम पर चल रहे गानों पर जमकर डांस किया। हुल्लड़ मचा रहे इन युवकों ने मौके पर आतिशबाजी भी की। तकरीबन 1 घंटे तक बर्थडे का हुल्लड़ मचाने में लगे रहे दोस्त पार्टी के दौरान किए गए कूड़े करकट को वहीं सड़क किनारे फेंक कर अपनी राह पर चले गए। किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मचाते हुए बर्थडे मनाने वाले चार युवकों को भागदौड़ करते हुए दबोच लिया।
रविवार को एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया है कि चलती सड़क पर कार रोककर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने वाले इन युवकों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया है। इसी के तहत इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा है कि लगातार ऐसे वीडियो सामने आने पर पुलिस द्वारा इसी प्रकार से कार्यवाही की जाती रहेगी। आगे भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।