कैफे ब्लास्ट मामला- बेल्लारी से शब्बीर किया गिरफ्तार

कैफे ब्लास्ट मामला- बेल्लारी से शब्बीर किया गिरफ्तार

बेंगलुरु। फेमस रामेश्वरम कैफे में अंजाम दिए गए आईईडी बम ब्लास्ट मामले में एनआईए द्वारा बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पहली अरेस्टिंग की गई है। ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी के मददगार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में इसी महीने की 1 मार्च को अंजाम दिए गए आईईडी बम ब्लास्ट मामले की जांच करने में लगी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पहली गिरफ्तारी की गई है।

बुधवार को कर्नाटक के बेल्लारी में दबिश देते हुए एनआईए द्वारा शब्बीर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस मुख्य आरोपी द्वारा बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे के भीतर बैग में आईईडी बम रखा गया था, उसने आरोपी की शब्बीर मदद की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top