कैफे ब्लास्ट का आरोपी वांटेड घोषित-10 लाख का इनाम- तस्वीर जारी

कैफे ब्लास्ट का आरोपी वांटेड घोषित-10 लाख का इनाम- तस्वीर जारी

बेंगलुरु। फेमस रामेश्वरम कैफे में बैग के भीतर आईईडी बम रखकर ब्लास्ट करने वाले आरोपी को वांटेड डिक्लेअर करते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा उसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एनआईए ने तैयार किए गए आरोपी के पोस्टर को भी जारी किया है।

बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे के भीतर बैग में आईईडी बम रखकर ब्लास्ट करने वाले व्यक्ति पर एनआईए द्वारा 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। कम तीव्रता वाले आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कैफे के भीतर भीतर जलपान कर रहे 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए आईईडी बम विस्फोट के मामले की जांच कर रही एनआईए द्वारा बम ब्लास्ट करने वाले आरोपी का एक स्केच तैयार किया है और उसके नाम के पोस्टर जारी किए गए हैं।

वांटेड की पोस्ट के साथ एनआईए द्वारा आईईडी ब्लास्ट करके भागे समाज एवं देश विरोधी की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है। एनआईए द्वारा कहा गया है कि भगौड़े की सूचना देने वाले की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top