कैबिनेट का फैसला- अब 60 के बजाय 65 की उम्र में रिटायर होंगे डॉक्टर

देहरादून। मुख्यमंत्री की कैबिनेट की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अब राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सक 60 वर्ष की बजाय 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर रिटायर किए जाएंगे। कैबिनेट ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड मिनिस्ट्रियल संवर्गीय पदों पर संविलियन नियमावली 2024 प्रख्यापन करने और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा अवधि 65 साल करने का फैसला लिया है।
उत्तराखंड में अब विशेषज्ञ चिकित्सक 60 साल में नहीं बल्कि 65 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही सेवा निवृत किए जाएंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसले में इस बात का ऐलान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड का दायित्व राज्य में खुले मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर तथा सभी एलोपैथिक दांत आयुष होम्योपैथिक एवं यूनानी अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर सीधी भर्ती के लिए चयन आदि कार्यो को किया जाता है।