कांवड़ियों की सेवा कर मंत्री कपिल देव ने अतिथि देवो भव की परंपरा को...
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा के अंतर्गत तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर वापस देवालयों की तरफ तेजी के साथ आगे बढ़ रहे कांवड़ियों के लिए शहर वासियों ने सेवा के दरवाजे खोल दिए हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहर में शुरू किए गए कांवड़ सेवा शिविरों का उद्घाटन करते हुए कांवड़ियों की सेवा की और शिविर संचालकों से साफ सफाई सुदृढ़ रखने का आह्वान किया।
प्रत्येक वर्ष सावन माह में कांवड़ यात्रा पर्व पर हरिद्वार से अमृतमयी माँ गंगा के चरणों से जलभरकर आने वाले लाखों शिवभक्त कांवड़ियें शिवमय हुए मुज़फ्फरनगर से होकर गुजरते हैं।
शनिवार को शहर से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की सेवा के लिए नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्र के विभिन्न कांवड़ सेवा शिविरों का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री कपिल देव ने कहा कि अतिथि देवो भव: परम्परा के सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में शहर मुज़फ्फरनगर में हजारों श्रद्धालुओं ने शिवभक्तो के लिए विभिन्न प्रकार के शिविरों का आयोजन किया हैं।
उन्होंने शहर में चारों ओर लगे विभिन्न शिवरों का फीता काटकर उद्धघाटन किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर शिवभक्तों की सेवा की। मंत्री कपिल देव ने शिविर संचालकों से आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।
इसके बाद उन्होंने पुरकाजी में आयोजित निःशुल्क कावड़ सेवा शिविर का उद्धघाटन कर शिवभक्तों की सेवा में हाथ बंटाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा मण्डल महामंत्री हरिराम सैक्सेना, खुल्लर जी, वीरेंदर, डॉ० गौतम, वारिष्ठ भाजपा नेता डॉ० देशबंधु तोमर, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, अनूप, भाजपा नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।