बर्थडे पर फायरिंग कर बाइक पर उड़ाये केक-फिर पुलिस ने किया यह हाल..
बिजनौर। जन्मदिन पर दोस्तों के बीच बाइक पर रखे 4 केक चाकू से काटने के बजाय फायरिंग करके उड़ाना युवक उस समय भारी पड़ गया, जब वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने भागदौड़ करते हुए जन्मदिन पर तमंचे से केक उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फराबाद उग्रावाला का होना बताया जा रहा है। वीडियो में गांव का रहने वाला गुलाब सिंह नामक युवक अपने जन्मदिन पर बनवाए गए 4 केक काटने के लिये एक मैदान में पहुंचा और बाइक पर केक रखने के बाद उन्हें चाकू से काटकर सेलिब्रेट करने की बजाय तमंचे से फायरिंग करते हुए केक उड़ा रहा है। इस दौरान वहां पर मौजूद गुलाब सिंह के दोस्त अजीबो-गरीब तरीके से मनाये जा जन्मदिन के फोटो एवं वीडियो बना रहे हैं। जन्मदिन का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद ताबड़तोड़ दबिश देकर तमंचे से केक उडाने वाले गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केक उड़ाने वाले युवक के पास से एक तमंचा एवं दो कारतूस भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कई महीने पुराना है। वीडियो में गुलाब सिंह अपने दोस्तों के साथ एक खाली मैदान में बाइक पर केक रखकर खड़ा हुआ है। इसके बाद वह तमंचा निकालता है और उससे एक केक के ऊपर फायरिंग कर देता है।