पुलिसकर्मियों की पिटाई कर वकीलों ने लगाया जाम-8 किमी तक....
लखनऊ। लखनऊ-रायबरेली हाईवे को बाधित करते हुए दो वकीलों की पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई के विरोध अधिवक्ताओं ने जाम लगा दिया है। रास्ता अवरुद्ध हो जाने से तकरीबन 8 किलोमीटर तक हाईवे पर वाहनों की लाइनें लग गई। इस दौरान कई पुलिसकर्मी अधिवक्ताओं के हत्थे चढ़ गए, जिसके चलते उन्हें सड़क पर गिरा कर पीटा गया।
शनिवार को लखनऊ- रायबरेली राजमार्ग अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए जाम से बुरी तरह कर्राह उठा है। दो वकीलों की पिटाई के विरोध में आंदोलन करते हुए सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने सड़क मार्ग को बाधित कर जाम लगा दिया है। जिससे राजमार्ग पर दोनों तरफ तकरीबन 8 किलोमीटर दूर तक वाहनों की लाइन लग गई है। इस दौरान जाम खुलवाने की कोशिश करने आए कई पुलिसकर्मियों को अधिवक्ताओं ने दबोच लिया और आरोप है कि सड़क पर गिरा कर उनकी पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि कई वकील इस दौरान कोतवाली के भीतर घुस गए और वहां भी सिपाहियों के साथ हाथापाई की गई। कई बार हंगामे और झड़प के हालात उत्पन्न हो चुके हैं। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी भी वकीलों के गुस्से का शिकार होने से नहीं बच सके हैं। काफी गहमागहमी के बाद आंदोलन पर उतरे अधिवक्ता कोतवाली के भीतर धरना देकर बैठ गए हैं। हाईवे अभी तक भी जाम से बुरी तरह जूझ रहा है। पुलिस अन्य वैकल्पिक रास्तों के जरिए वाहनों को गुजारने में लगी हुई है।