दिवाली पर ऑनलाइन मिठाई की खरीद- ऐसे निकाल गई महिला का दिवाला

दिवाली पर ऑनलाइन मिठाई की खरीद- ऐसे निकाल गई महिला का दिवाला

नई दिल्ली। दीपावली के पर्व की पांच दिवसीय श्रंखला के दौरान की गई मिठाई की ऑनलाइन खरीदारी चंद मिनटों के भीतर एक महिला का दिवाला निकालकर चली गई है। 1000 रूपये की मंगाई गई मिठाई महिला को ढाई लाख रुपए में पड़ी है।

दरअसल दीपावली के पंच दिवसीय पर्व की श्रंखला के दौरान ऑनलाइन कारोबार कंपनियों की ओर से विभिन्न प्रकार के ऑफर दिए गए थे। इसी तरह मिठाई के ऑफर से बुरी तरह से ललचा गई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगर अंधेरी की रहने वाली 48 वर्षीय महिला ने ऑनलाइन मिठाई का ऑर्डर कर दिया।

फूड डिलीवरी एप के माध्यम से मिठाई का ऑर्डर करने वाली महिला ने जब ऑनलाइन कंपनी को एक हजार रुपए की धनराशि देने की कोशिश की तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इसके बाद पूजा शाह नाम की इस महिला को मिठाई की दुकान का नंबर ऑनलाइन प्राप्त हुआ। विक्रेता की ओर से एक व्यक्ति ने महिला को अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और उसके फोन पर प्राप्त हुए ओटीपी नंबर को शेयर करने के लिए कहा।

जैसे ही महिला ने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल और ओटीपी नंबर को शेयर किया तो कुछ ही मिनटों के भीतर उसके खाते से 2 लाख 40 हजार 310 रुपए कट गए। खाते से इतनी भारी भरकम राशि कटते ही महिला हक्का बक्का रह गई। हालांकि इस मामले को लेकर महिला की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस जब तुरंत हरकत में आई तो 48 वर्षीय महिला के खोया गया अधिकांश धन वापस मिल गया। पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत दो लाख 27 हजार 205 रुपए का ट्रांसफर रोक दिया गया। पुलिस अभी आगे की कार्यवाही को जारी रखे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top