बच्चों की खरीद बेच- सीबीआई की कई स्थानों पर रेड
नई दिल्ली। चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में सीबीआई द्वारा कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए बच्चों की खरीद बेच को लेकर सबूत तलाशे जा रहे हैं।
शनिवार को सीबीआई द्वारा चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में राजधानी के कई स्थानों पर पुलिस को साथ लेकर छापामार कार्यवाही की जा रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने राजधानी के केशव पुरम स्थित एक घर के भीतर छापामार कार्यवाही करते हुए दो नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया है।
इस मामले में बच्चा बेचने वाली महिला और खरीदार से सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है। राजधानी के कई स्थानों पर की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। सीबीआई की इस छापामार कार्यवाही से बच्चों की खरीद बेच के धंधे में जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
Next Story
epmty
epmty