मनाली में कारोबारी मना रहा था सैर-इधर घर में चोर समेटकर ले गए पूरे मजे

मनाली में कारोबारी मना रहा था सैर-इधर घर में चोर समेटकर ले गए पूरे मजे

मेरठ। कारोबारी के परिवार समेत मनाली में घूमने जाने का फायदा उठाते हुए घर में घुसे बदमाश पूरे मकान को खंगाल कर तकरीबन 40 लाख रुपए की कीमत का माल और नकदी को समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। मामले का आज सवेरे उस समय पता चला जब मनाली घूमने गया परिवार वापस लौटा और उसे घर के दरवाजे एवं जालियां टूटी हुई मिली। मामले का पता चलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

मेरठ में हाइड्रिल पार्ट्स का निर्माण के दो कारखाने लगाकर स्पेयर पार्ट्स बनाने वाले दिलशाद अहमद पुत्र फरमाद अहमद अपने परिवार के साथ शुक्रवार को मनाली में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। इसी दौरान बदमाशों को दिलशाद अहमद के परिवार समेत महानगर से बाहर जाने की जानकारी हाथ लग गई। जिसके चलते बदमाश मौका तलाशकर दिलशाद अहमद के मकान में घुस गए। मकान में लगाए गए जाल को उखाड़कर भीतर घुसे बदमाश अलमारियों के भीतर बेटी की शादी के लिये रखे मिले तकरीबन 500 ग्राम वजन के सोने के जेवरात, 3 किलो वजन की चांदी और तकरीबन 14 लाख रुपए की नगदी समेटकर फरार हो गए। सोमवार की सवेरे जब स्पेयर पार्ट्स कारोबारी अपने परिवार के साथ मनाली में छुट्टियां बिताकर वापस लौटा तो घर के दरवाजे एवं जालियां टूटी देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। भीतर घुसकर देखा तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा था। कारोबारी को माजरा समझते देर नहीं लगी। कारोबारी के घर में लाखों रुपए की बड़ी चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो सूचना पाते ही मोहल्ला श्याम नगर में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और घर व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी। सीसीटीवी फुटेज में चोर कारोबारी के घर में आते और माल समेटकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी साफ पहचान नहीं हो पा रही है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर जाली व दरवाजे उखाड़ने के लिए अपने साथ पेचकस आदि सामान लेकर आए थे।



Next Story
epmty
epmty
Top