आमने-सामने की टक्कर में बसों के उड़े परखच्चे- यात्रियों में चीख पुकार

श्रीनगर। अखनूर- जौरियां रोड पर हुई आमने-सामने की टक्कर में दो बसों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में जख्मी हुए यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
शनिवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर में हुए एक बड़े हादसे में अखनूर जौरियां रोड पर सवारियों को लेकर जा रही दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर होते हुए जोरदार धमाके की आवाज के दौरान दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा होते की मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बसों के भीतर फंसे यात्रियों को निकालने का काम शुरू कर दिया।
इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बसों के भीतर से निकाले गए 20 घायल यात्रियों को अखनूर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।