हाईवे पर हुई टक्कर में उड़े बस के परखच्चे- यात्रियों में मची चीख पुकार

हाईवे पर हुई टक्कर में उड़े बस के परखच्चे- यात्रियों में मची चीख पुकार

मेरठ। दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 पर सवारियां उतार रही रोडवेज बस में पीछे से आई तेज रफ्तार लो फ्लोर टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। जिससे भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गईं। इस हादसे में लो फ्लोर टूरिस्ट बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दो बसों की टक्कर से हाईवे पर जाम के हालात बन गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला।

शुक्रवार को मेरठ में पल्लवपुरम स्थित दिल्ली देहरादून हाईवे-58 पर उस समय बुरी तरह से चीख पुकार का आलम पैदा हो गया, जब सड़क किनारे खड़े होकर सवारियां उतार रही रोडवेज बस में पीछे से आई तेज रफ्तार लोफ्लोर टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। जोरदार धमाका होते ही आसपास के लोग दहल उठे। इसी बीच दोनों बसों के भीतर बैठे यात्रियों में मदद के लिए चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग एवं राहगीर भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। हादसे में लो फ्लोर टूरिस्ट बस के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ चुके थे। मौके पर पहुंचे लोगों ने बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। गनीमत इस बात की रही कि सवारियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई थी, जिसके चलते सवारियों को अस्पताल ले जाना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन हादसे से हाईवे पर जाम के हालात उत्पन्न हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बस को किनारे हटवाकर रास्ते को सुचारू किया। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम राजपाल सिंह का कहना है कि लो फ्लोर टूरिस्ट बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। दोनों बसों के सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है और दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top