महाकुंभ से लौट रही बस पलटी- 10 साल के बच्चे का कटा हाथ

महाकुंभ से लौट रही बस पलटी- 10 साल के बच्चे का कटा हाथ

पाली। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से वह सड़क पर पलट गई। बस में सवार 10 साल के बच्चे का दाहिना हाथ काटने के अलावा 27 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए हैं। दो बच्चों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

राजस्थान के पाली के देसूरी में हुए बड़े हादसे में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ- 2025 से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के पलट जाने से मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

मंगलवार की देर रात हुए इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही राजसमंद के थाना प्रभारी रतनू तुरंत फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इस हादसे में 10 साल के बच्चे का दाहिना हाथ कट गया है। घायल हुए 27 अन्य श्रद्धालु चारभुजा के अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं, जिनमें से दो बच्चों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें राजसमंद रेफर किया गया है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी बस को सीधा कर किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारु किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top