एक्सप्रेस वे पर बस पलटी- दर्जनों से ज्यादा लोग हुए घायल- मचा कोहराम

एक्सप्रेस वे पर बस पलटी- दर्जनों से ज्यादा लोग हुए घायल- मचा कोहराम

कन्नौज। कन्नौज के ठठिया क्षेत्र में सवारियों से भरी बस शनिवार तड़के एक्सप्रेस-वे के किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 30 लोग घायल हो गए जिनमें 14 को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ से दिल्ली जा रही यात्री बस ठठिया थाना क्षेत्र में परफ्यूम पार्क के पास सुबह चार बजे एक ट्रक में टकराने के बाद खाई में पलट गई। बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 203 के नजदीक पहुंची कि ड्राइवर को झपकी आने से बस आगे चल रहे मक्का लदे ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे खाई में पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही ठठिया थाना पुलिस और यूपीडा कर्मी वहां पहुंच गए। हादसे में गम्भीर रूप से घायल 14 लोगों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे किनारे खाई में बस पलटने से उसमें सवार विक्रांत सोनकर निवासी गोरखपुर, नरेंद्र निवासी बदायूं, चंद्रकला, जानकी, अजय व अर्जुन विश्वकर्मा निवासीगण आजमगढ़, नरतिक्का विश्वकर्मा निवासी आजमगढ़, यतीश सिंह चौधरी निवासी आजमगढ़, भुवनेश कुमार निवासी फिरोजाबाद, रमेश निवासी आगरा, सुरेश कुमार गुप्ता, संजीव गुप्ता व सरोज गुप्ता निवासीगण पुरानी दिल्ली और हीरावती निवासी सुलतानपुर घायल हो गईं। सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top