बस ने बोलेरो को पीछे से मारी टक्कर में इतने लोग हुई घायल

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार की सुबह बेकाबू बस ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हो गये।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक यात्री बस बेलरगांव से धमतरी जाने के लिए निकली थी, उसी दौरान सिहावा, दानी बांध के पास बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 15 यात्री सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर जांच शुरु की। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस और बोलेरो वाहन की कांच चकनाचूर हो गई। हादसे में बस सवार दो और बोलेरो सवार एक यात्री घायल हुए हैं।
Next Story
epmty
epmty