PM की सभा में जा रही बस ने सड़क पर खाया पलटा- 2 की मौत, 3 गंभीर

PM की सभा में जा रही बस ने सड़क पर खाया पलटा- 2 की मौत, 3 गंभीर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस रास्ते में सड़क पर पलटा खा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल हुए तीन व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्घटना पर गहरी चिंता जताते हुए हादसे शोक व्यक्त किया है और मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।


शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे के लिए राजधानी से निकल रहे हैं। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से होनी है। शुक्रवार की सवेरे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखे जाने के मौके पर आयोजित की जाने वाली जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता बस में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में मोदी समर्थकों से भरी यह बस हादसे का शिकार होते हुए सड़क पर पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस का केबिन एवं बस के दरवाजे तथा पहली पंक्ति की सीट तक का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है। हादसे में बस में सवार जयनगर क्षेत्र के ग्राम जमदेई के रहने वाले 30 वर्षीय सज्जन पुत्र सोहन एवं 55 वर्षीय रूप देवपुत्र सोनसाय की मौत हो गई है। वहीं घायल हुए दर्जनभर अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें तीन की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को 108 एवं 112 की टीम की मदद से पुलिस ने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। घायलों में शामिल विश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता एवं ग्राम पंचायत तेलईकछार के उपसरपंच विशंभर यादव समेत एक अन्य बीजेपी नेता की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

बस हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति व परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Next Story
epmty
epmty
Top