खेत में पलटी छात्रों से भरी बस-परिजनों का स्कूल पर हंगामा-दर्जनों घायल
हापुड। छात्र छात्राओं को उनके घर और मोहल्ले से लेकर स्कूल जा रही बस रास्ते में स्टेरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खेत के भीतर पलट गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों के अलावा राहगीर भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घायल हुए तकरीबन दर्जन भर विद्यार्थियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
दरअसल जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर रोड से होती हुई गांव देहात से बच्चों को उनके घरों सेेे लेकर स्कूल लौट रही जीडीपी स्कूल की बस का स्टेरिंग फेल हो गया। छात्र-छात्राओं से भरी बस का स्टेरिंग फेल होते ही चालक के बुरी तरह से हाथ पांव फूल गए। हालांकि स्टेरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित हुई बस को चालक ने नियंत्रण में लेने की हर संभव कोशिश की। मगर चालक के प्रयासों में विफल रहने पर अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे बने खेत में पलटा खा गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे छात्र छात्राओं में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गइर्। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों के अलावा अन्य राहगीर भागदौड़ करते हुए मौके की तरफ दौड़े और बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घायल हुए दर्जनभर बच्चों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर हादसे का शिकार हुई बस में सवार बच्चों के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्कूल पर पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन यदि समय-समय पर अपने वाहनों की जांच कराता रहे तो निश्चित रूप से इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।