यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी- मच गया हाहाकार

यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी- मच गया हाहाकार

झांसी। यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भर रही बस अनियंत्रित होकर खाई के भीतर जा गिरी। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल होना बताए जा रहे हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है।

बुधवार को झांसी के एरच कस्बे में हुई दुर्घटना में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई के भीतर जाकर गिर गई है। गुरु सराय से चलकर यात्रियों को पूंछ लेकर जा रही बस जैसे ही झांसी में एरच कस्बे के पास से होकर बहने वाली बेतवा नदी के पुल पर पहुंची तो उसी समय चालक बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा।हालांकि चालक ने बस को अपने नियंत्रण में लेने के हर संभव प्रयास किये, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। बस के खाई के भीतर पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। आसपास के लोग बस के भीतर फंसे यात्रियों की चीख-पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए।

नदी के समीप हादसा होने की जानकारी पाते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर राहत टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जमा लोगों की मदद करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा।इस हादसे में फिलहाल आधा दर्जन लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top