250 मीटर नीचे खाई में गिरी बस- 38 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
श्रीनगर। यात्रियों को लेकर पहाड़ियों से होती हुई जा रही बस डोडा जिले में 250 मीटर नीचे खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में 38 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में किश्तवाड़ से चलकर जम्मू जा रही बस का रास्ते में पहाड़ी मार्ग पर संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर 250 मीटर नीचे लुढ़कती हुई एक और सड़क पर जा गिरी।
डोड़ा के एसपी अब्दुल कयूम ने बताया है कि किश्तवाड़ से चलकर जम्मू जा रही बस का चालक रास्ते में अपना नियंत्रण को बैठा था। जिसके चलते अनियंत्रित हुई बस 250 मीटर नीचे लुढ़कते हुए एक अन्य मार्ग पर जा गिरी। इस हादसे में अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। घायल हुए 17 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया है कि मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर रखे हैं।