ओवरटेक करने के प्रयास में खाई में गिरी बस- दो बच्चों की मौत- अनेक घायल
नई दिल्ली। तकरीबन 5 दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, घायल हुए कई अन्य यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुजरात के डांग जिले के सापूतारा घाट पर हुए हादसे के अंतर्गत तकरीबन 65 यात्रियों को लेकर जा रही बस के ड्राइवर ने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की।
इसी दौरान अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर गिर गई। हादसा होते मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस एवं एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी और घायल हुए यात्रियों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया।
सूचना मिलते ही सापूतारा से कई एंबुलेंस एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा सापूतारा से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुआ है।
बस में सवार सूरत के लोग सापूतारा घूमने के लिए आए थे। बस सड़क किनारे बनी प्रोटेक्शन वालों को तोड़ते हुए गहरी खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।