RTO कर्मियों द्वारा अचानक खड़े किए गए बैरियर से टकराई बस- यात्री घायल

गया। तीर्थ यात्रा के लिए आ रहे मेरठ के श्रद्धालुओं की गाड़ी के आगे अचानक जबरिया खड़ी की गई ट्राली के बैरियर से बस के टकरा जाने की वजह से दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायल हुए श्रद्धालुओं ने पैसे नहीं दिए जाने की वजह से जबरदस्ती बैरियर ट्रॉली अडाने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को हुए हादसे में गया के जीटी रोड संख्या दो पर सूर्य मंडल समेकित जांच चौकी के समीप जांच के दौरान अचानक खड़े किए गए बैरियर से बस के टकरा जाने से मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
हादसे में घायल हुए तीर्थ यात्री मेरठ से बस में सवार होकर गया जी के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आ रहे थे। हादसा होने के बाद घायल हुए तीर्थ यात्रियों को आनन-फानन में बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।
बस में सवार यात्रियों ने कहा है कि जांच के दौरान पहली चौकी पर गाड़ी के सभी कागजात दिखा दिए गए थे, जबकि दूसरी चौकी पार करने के दौरान परिवहन विभाग के सुरक्षा कर्मियों ने अचानक बस के आगे बैरियर ट्राली को खड़ा कर दिया, जिससे यह हादसा हुआ है।
यात्रियों का कहना है कि जब सब कागज दिखा दिए गए तो फिर दोबारा से कागजात दिखाने का क्या औचित्य है? यात्रियों का आरोप है कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी भ्रष्टाचार के अंतर्गत पैसे देने की डिमांड कर रहे थे। यात्रियों ने न्याय मांगते हुए अधिकारियों से कहा है कि जब हमारे कागजात सही है तो फिर यह लोग हमें धमकी देकर पैसे क्यों मांग रहे हैं?