हाईवे पर अचानक से रुके ट्रक से टकराई बस के उड़े परखच्चे- 49 घायल

हाईवे पर अचानक से रुके ट्रक से टकराई बस के उड़े परखच्चे- 49 घायल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक के चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाकर अपने वाहन को रोका, उसी समय पीछे से दौड़ती हुई आ रही यात्रियों से भरी बस की उसके साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए‌। इस हादसे में घायल हुए 49 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें 15 लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

शुक्रवार को तेलंगाना के यरनूर कस्बे के प्रकिट गांव के नजदीक हुए एक हादसे में यात्री बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब हैदराबाद से नागपुर जाने वाले रास्ते पर तेजी के साथ दौड़ रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगाकर अपने वाहन को सड़क पर रोक दिया।

इसी दौरान पीछे से फर्राटा भर्ती हुई आ रही राजधानी ट्रेवल्स कंपनी की प्राइवेट बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस के अगले हिस्से के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में बस के भीतर यात्रा कर रहे उन्हें चैस यात्री घायल हो गए हैं। जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर इकट्ठा हुए लोगों को बस से बाहर निकाल कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top