गहरी खाई में समाई बस-8 की मौत-दर्जनों घायल
शिमला। यात्रियों को लेकर जा रही बस मोड़ पर घूमते समय अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत ही घटनास्थल की ओर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किए। हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों लोगों को ईलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है।
बुधवार को चंबा जिले में एक निजी बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। पहाड़ी इलाके की सडक से होती हुई जा रही निजी बस जब बोंदेडी-तीसा मार्ग पर कॉलोनी मोड़ पर पहुंची तो घुमाव लेते समय वह अनियंत्रित हो गई और किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरते ही भीतर बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बस को खाई में गिरते हुए देख पास के गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। जिनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। लगभग 1 दर्जन से अधिक घायलों को एंबुलेंस का बंदोबस्त करते हुए समीप के चिकित्सालय में इलाज के लिए भिजवाया गया। बीडीओ तीसा महेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है। हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रभावित हुए लोगों के परिजन घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन के राहत कार्य अभी तक जारी है।