ठंड से बचने को जलाया गैस हीटर ले गया 4 लोगों की जान- फैली सनसनी

ठंड से बचने को जलाया गैस हीटर ले गया 4 लोगों की जान- फैली सनसनी

सीतापुर। सर्दी के सितम से बचने के लिए कमरे के भीतर जलाया गया गैस हीटर 4 लोगों की जान को अपने साथ लेकर चला गया है। दम घुटने की वजह से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो जाने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी सी मची हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

रविवार को पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप ने बताया है कि सदरपुर स्थित एक मदरसे में पढ़ाने वाले उर्दू टीचर मोहम्मद आसिफ निवासी झज्जर शनिवार की देर रात अपने परिवार के साथ मकान के भीतर सो रहे थे। रोजाना की तरह रविवार की सवेरे जब उर्दू टीचर और उनका परिवार काफी दिन चढ़े तक भी बाहर नहीं निकला तो शिक्षक के बंद दरवाजों को देखकर आसपास के लोगों ने उनके घर पर दस्तक दी। लेकिन भीतर से जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन भीतर से दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिसकर्मी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। जहां मोहम्मद आसिफ उनकी पत्नी शगुफ्ता और उनके दोनों बच्चे बेहोश हुए पड़े थे। आनन-फानन में सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया है कि जिस समय पुलिस कमरे के भीतर दाखिल हुई तो वहां पर गैस की बदबू आ रही थी। संभवत ठंड से बचने के लिए परिवार ने गैस हीटर जलाया था, जिससे दम घुटने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top