बंटी और बबली ने दुकानदार को बातों में फंसाकर गल्ले पर किया हाथ साफ

बंटी और बबली ने दुकानदार को बातों में फंसाकर गल्ले पर किया हाथ साफ

झांसी। बंटी और बबली फिल्म की तरह जींस टॉप पहनकर पहुंची युवती ने अपने युवक मित्र के साथ दुकानदार को लच्छेदार बातों में फंसाते हुए उसके गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया और 7 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल गए।

बृहस्पतिवार को झांसी के इलाइट चौराहे पर हिमालय वैलनेस कंपनी स्टोर के नाम से दुकान करने वाले लोकेंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार के दिन जींस टॉप पहने एक युवती अपने पुरुष मित्र के साथ उसकी दुकान पर आई थी।

बोलचाल में लिखी पढ़ी और शहर बाहर की लग रही युवती ने दुकान पर पहुंचने के बाद कुछ प्रोडक्ट उठाए और उन्हें काउंटर पर रख दिया। दुकानदार ने सोचा कि युवक और युवती सामान की खरीदारी करने के लिए आए हैं। इसी बीच काउंटर पर रखे प्रोडक्ट की विशेषताओं के संबंध में लड़की उससे पूछने लगी।

इस दौरान वह काउंटर छोड़कर वहां पर रखे प्रोडक्ट की विशेषताओं की जानकारी लड़की को देने लगा। इसी दौरान लड़की के साथ आए लड़के ने उसका गल्ले खोलकर उसमें रखे तकरीबन₹6000 चोरी कर लिए। तकरीबन सात आठ मिनट तक स्टोर में रहे बंटी बबली किसी भी सामान की खरीदारी किए बगैर मौके से फरार हो गए।

इसी बीच दुकानदार का ध्यान जब गल्ले पर पहुंचा तो उसमें रखी तकरीबन ₹6000 की नगदी को गायब हुई देख वह आश्चर्य चकित रह गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया तो उसमें लड़की के साथ आया युवक गल्ले से पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने बताया है कि शहर के सदर बाजार का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ने कपड़े की दुकान से चोरी की है। पुलिस ने जल्दी ही दोनों को पकड़ने का भरोसा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top