विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही की कार्बाइन से चली गोली

विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही की कार्बाइन से चली गोली

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही की कार्बाइन से निकली गोली की आवाज सुनते ही चारों तरफ अफरातफरी की स्थिति बन गई। कार्बाइन से निकली गोली की चपेट में आकर सिपाही के अलावा एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया है, दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वाराणसी में गोदौलिया चौराहे के निकट बुधवार की देर शाम हुई बड़ी घटना के अंतर्गत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात पीएसी के जवान की कार्बाइन से गोली चल गई।

कार्बाइन से अचानक चली गोली की आवाज को सुनते ही गोदौलिया से लेकर विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 तक बुरी तरह से अफरातफरी स्थिति बन गई। लोगों को ऐसा लगा कि किसी ने मंदिर पर हमला कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कार्बाइन से निकली गोली की चपेट में आकर पीएसी के जवान के साथ एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है, दोनों को ट्रीटमेंट के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है।

जानकारी मिल रही है कि कार्बाइन के नीचे गिरने से गोली चलने की यह घटना हुई थी, इस बात का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top