नहीं थमेगा बुलडोजर- 9 मई से इस इलाके में चलेगी जेसीबी- मांगा फोर्स

नहीं थमेगा बुलडोजर- 9 मई से इस इलाके में चलेगी जेसीबी- मांगा फोर्स

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की ओर से जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने पर लगाई गई रोक के बावजूद नगर निगम बुलडोजर की रफ्तार को थमने नहीं देना चाहता है। 9 मई से लेकर 13 मई तक साउथ नगर निगम इलाके में चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए पुलिस से पर्याप्त फोर्स मांगी गई है।

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगा दी गई थी। अदालत की रोक के बाद नगर निगम की ओर से बुलडोजर को रोक दिया गया था। जिससे माना जाने लगा था कि नगर निगम अब दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाएगा। लेकिन दिल्ली नगर निगम ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा है कि उसका बुलडोजर थमेंगा नहीं बल्कि उसकी रफ्तार पहले की तरह जारी रहेगी।

दिल्ली नगर निगम के ओर से अब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिये साउथ नगर निगम के इलाके का रूख किया गया है। जहां के शाहीन बाग, कालिंदी कुंज, जसोला, एमजी रोड और करणी सिंह शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जायेगा। इस इलाके में 9 मई से लेकर 13 मई तक चलाये जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए नगर निगम की ओर से पुलिस से पर्याप्त फोर्स मांगी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top