चाकू से हमला कर छात्र को जख्मी कर भागे आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

चाकू से हमला कर छात्र को जख्मी कर भागे आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

उदयपुर। स्कूल के भीतर हुए विवाद के दौरान छात्र को चाकू के हमले से मरणासन्न करके भागे स्टूडेंट के घर पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने तैयारियां कर ली गई है। घर पर चस्पा किए गए नोटिस में 3 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है।

शहर के भटिटयानी चौहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में शुक्रवार को एक स्टूडेंट द्वारा दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया था। इसके बाद शहर में मचे बवाल के बीच जमकर तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई थी।

दावा किया जा रहा है कि दोनों स्टूडेंट के बीच पिछले तीन-चार दिनों से झगड़ा चल रहा था, लेकिन स्कूल प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी थी। शनिवार को छात्र को चाकू के हमले से जख्मी करके भागे आरोपी स्टूडेंट की सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रही है, जिसमें वह दूसरे दोस्त के साथ हमला करने और जान से मारने की बात कर रहा है। फरार हुए स्टूडेंट के हमले से जख्मी हुए छात्र की अभी तक हालात स्थिर बनी हुई है और इलाके में तनावपूर्ण शांति है।

शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद शहर में नेट बंदी लागू करते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि शनिवार की सवेरे शहर के हालात सामान्य हुए दिखाई दिए हैं और बाजारों में भी चहल-पहल बनी हुई है।

इस बीच हमलावर स्टूडेंट के घर पर वन विभाग ने बुलडोजर चलाने की तैयारियां पूरी करते हुए आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। वन विभाग का कहना है कि आरोपी स्टूडेंट का घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है, हमलावर के परिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top