कुख्यात बदमाश की कोठी पर चला बुलडोजर- कार्रवाई को लेकर मचा हड़कंप
सोनीपत। नायब सिंह सैनी सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत प्रशासन द्वारा कुख्यात बदमाश के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही की गई है। भारी पुलिस को साथ लेकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने चोपड़ा कॉलोनी में बनी कुख्यात बदमाश की कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है।
बुधवार को प्रशासन की ओर से कुख्यात बदमाश वरुण उर्फ मणि के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में बनी वरुण उर्फ मणि की कोठी को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है। कुख्यात बदमाश का नाम पिछले साल सोनीपत थाना क्षेत्र के गांव लाठ में हुई डबल मर्डर की वारदात में सामने आया था।
नगर परिषद के अधिकारियों ने दावा किया है कि लाठी गांव के रहने वाले कुख्यात बदमाश ने 6 साल पहले गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में जिस कोठी का निर्माण कराया है वह नगर परिषद से पास नहीं कराई गई है। इसे लेकर नगर परिषद द्वारा कई बार वरुण उर्फ मणि को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं दिए जाने पर प्रशासन द्वारा आज यह बुलडोजर की कार्यवाही की गई है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 की 15 सितंबर को लाठ गांव में अंजाम दी गई रमेश एवं राज सिंह की हत्या में वरुण उर्फ मणि का नाम आया था। दिनदहाड़े अंजाम दी गई डबल मर्डर की इस वारदात में दिन दहाड़े तकरीबन 15 गोलियां दोनों पर चलाई गई थी। पुलिस के अनुसार मणि पर फिलहाल हत्या के दो मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते वह अभी भी सोनीपत जेल में बंद है।