राधा स्वामी सत्संग सभा के अवैध कब्जे पर चल रहा बुलडोजर

राधा स्वामी सत्संग सभा के अवैध कब्जे पर चल रहा बुलडोजर
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। राधा स्वामी सत्संग सभा भवन की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए बाबा का बुलडोजर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मौके पर मौजूद अनुयायियों के विरोध को थामने के लिए पुलिस का भारी अमला लगाया गया है। तकरीबन 2000 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहकर विरोध में उठ रही आवाज को हलक में ही बंद कर रहे हैं।

शनिवार को दयालबाग इलाके में मौजा जगन्नाथपुर एवं खासपुर में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर मौके पर पहुंच गया। कब्जा की गई जमीन के एक हिस्से पर बने निर्माण को ढहाने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर का रुख डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण की तरफ कर दिया है।

अवैध कब्जे को हटाने के दौरान टकराव एवं तनाव के हालात बने रहे हैं। जिसे संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल को मौके पर तैनात किया गया है। अफसर बुलडोजर की सहायता से जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही को निरंतर जारी रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि राधा स्वामी सत्संग सभा की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की शुक्रवार की शाम तक हिदायत दी गई थी। समय समाप्ति के बाद भी जब अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया तो शनिवार को अफसर अपने साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गए। इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील करते हुए बुलडोजर की कार्यवाही को आरंभ किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top