आजम खान के हमसफर पर चल रहा बुलडोजर- रिसोर्ट पर गरजी जेसीबी
रामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव सरकार के पावरफुल कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर कार्यवाही की गई है। जमकर गरज रही जेसीबी रिसोर्ट को जमींदोज करते हुए कब्जा की गई जमीन को मुक्त करने में जुटी हुई है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का हमसफर रिजॉर्ट अब गुजरे जमाने की बात बनने जा रहा है। प्रशासन की टीम पुलिस की फौज को साथ लेकर हमसफर रिजॉर्ट पर बुलडोजर कार्यवाही करने को पहुंची है। शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदम के तहत जेसीबी सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए निर्मित किए गए मोहम्मद आजम खान के महत्वाकांक्षी रिजॉर्ट हमसफर पर कार्यवाही करने में जुटी हुई है। प्रशासन की इस कार्यवाही से पूरे इलाके में खलबली मची हुई है। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री के कब्जा को हटाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की ओर से सदर तहसीलदार की अदालत में दायर किए गए वाद में बताया गया था कि रिसोर्ट में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है। गाटा संख्या 164 पर स्थित जमीन की अदालत के आदेश पर जब पैमाइश कराई गई तो इस बात की पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है।