पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पर दहाड़ा बुलडोजर दरखते भवनों से खौफ
देहरादून। वैज्ञानिकों के लिए आने जाने का ठिकाना बने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को जेसीबी की मदद से तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत भू धंसाव की वजह से क्षतिग्रस्त दो अन्य होटल कामेट एवं स्नोक्रेस्ट भी खाली करा लिए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जोशीमठ में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस को दरार आने के बाद जेसीबी की मदद से उसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। जोशीमठ में प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में शामिल संस्कृत महाविद्यालय भवन में भी बारीक दरारे दिखाई देनी शुरू हो गई है। हालांकि यह दरारे अभी पुरानी होना बताई जा रही है। उधर होटलों को तोड़ने की शुरूआत के बाद अब आवासीय भवनों को भी जमींदोज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जोशीमठ में भू धंसाव नहीं रुकने से लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है। अभी तक शहर के 849 भवनों में दरारे आ चुकी है। होटल माउंटव्यू एवं मलारी इन के बाद दो अन्य कॉमेट एवं स्नो क्रेस्ट होटल में भी दरारें आने से इन्हें खाली करने का नोटिस दे दिया गया है।