गुरुग्राम में फिर गरजे बुलडोजर- मकान दुकान व गिराई झुग्गियां

गुरुग्राम में फिर गरजे बुलडोजर- मकान दुकान व गिराई झुग्गियां

गुरुग्राम। शहरी विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। जिसके चलते गुरुग्राम के सेक्टर 52 में किए गए अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तकरीबन दो एकड़ जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है। बुलडोजर की सहायता से चलाए गये अभियान के अंतर्गत पक्के मकानों के साथ टिन शेड और झुग्गियां भी जमींदोज की गई है। शनिवार को संपदा अधिकारी सुमन भंकर ने बताया है कि गुरुग्राम के सेक्टर 52 में दो एकड़ जमीन के ऊपर सरकार की ओर से 50 आवासीय भूखंडों को विकसित किया जाना है। लेकिन सरकार की इस जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए उसके ऊपर अतिरिक्त निर्माण कर लिया था।

एसडीई सर्वे अफसर ज्ञानचंद सैनी एवं जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार की टीम ने बुलडोजर की सहायता से अब इस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस जमीन पर अनेक लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही थी। मौके पर पहुंचकर कई दिन पहले अवैध कब्जों को हटाने के लिए मुनादी भी कराई गई थी। लेकिन सरकारी जमीन को अपनी समझने वाले लोगों ने अपने अवैध कब्जे को नहीं हटाया। पिछले तीन दिनों से सर्वे ब्रांच टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सेक्टर 52 में अवैध रूप से किए गए कब्जे के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी हुई है।


उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा दोबारा से टिन शेड डलवाकर कब्जा करने की कोशिश की गई है। ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभियान के दौरान 523 शेड, 72 पक्के मकान तथा बीस झुग्गियां बुलडोजर की सहायता से जमींदोज की गई है। टीम के अधिकारियों ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा से सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top