बुलडोजर बारात में युवकों का खडदू- जमकर उडाई सुरक्षा व कानून की धज्जियां
मेरठ। कांवड़ यात्रा के नाम पर निकाली गई बुलडोजर बारात में युवाओं द्वारा जमकर खडदू काटा गया और स्टंट के जलवे दिखाते हुए पूरी तरह से अराजकता का माहौल उत्पन्न कर दिया गया। खतरनाक स्टंट के दौरान कई बार बुलडोजर ऊपर से होकर गुजर रहे बिजली के तारों से टकराने से बचे हैं।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर बुलडोजर बारात का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद के कस्बा मवाना के मेन बाजार का होना बताया जा रहा है। कांवड़ यात्रा के नाम पर निकाली जा रही बुलडोजर बारात में एक से ज्यादा बुलडोजर नजर आ रहे हैं। इस बुलडोजर बारात में डीजे साउंड सिस्टम शामिल है जिस पर बज रहे गानों पर बुलडोजर पर चढ़े युवा शक्ति प्रदर्शन करते हुए खतरनाक स्टंट कर जमकर खडदू काट रहे हैं।
युवाओं के इस स्टंट और अराजकता के कारण आसपास के लोगों में जब तक यह बुलडोजर बारात इलाके से होकर निकली, उस समय तक अफरातफरी माहौल बना रहा। बुलडोजर बारात के दौरान सुरक्षा एवं कानून की धज्जियां खुलेआम उड़ती हुई दिखाई दी।
बुलडोजर बारात में शामिल बुलडोजर इतनी कम ऊंचाई पर थे कि कई स्थानों पर व बिजली के तारों को छूते हुए निकले, यदि इस दौरान कोई हादसा हो जाता तो निश्चित रूप से इसके लिए पुलिस और प्रशासन को दोषी ठहराया जाता।