बैलेश्वर मंदिर पहुंचा नगर निगम का बुलडोजर और जमींदोज कर दिया..

बैलेश्वर मंदिर पहुंचा नगर निगम का बुलडोजर और जमींदोज कर दिया..

इंदौर। रामनवमी पर्व के दौरान आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के मौके पर हुए हादसे में 36 लोगों की जान चली जाने के बाद जागे नगर निगम ने मंदिर प्रबंधन की ओर से किए गए अतिक्रमण को जमींदोज करना शुरू कर दिया है। बुलडोजर की सहायता से की जा रही धवस्तीकरण की कार्यवाही को लेकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हुई है।

सोमवार को नगर निगम के अफसर अपने लाव लश्कर तथा बुलडोजर को साथ लेकर इंदौर के बालेश्वर मंदिर पर पहुंचे। जहां बावड़ी की छत गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। नगर निगम का अमला दिन निकलने के साथ ही मौके पर पहुंचना शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी अतिक्रमण को जमींदोज करने के लिए मंदिर परिसर और उसके बाहर तैनात की गई थी। निगम अफसरों ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाने की तैयारियां रविवार की देर रात ही पूरी कर ली गई थी।

सोमवार को उसे अमलीजामा पहनाने का इंतजार था बुलडोजर ने जैसे ही मंदिर में अतिक्रमण के खिलाफ अपनी धवस्ती करण की कार्यवाही को शुरू किया तो मंदिर की शांत रहने वाली आबोहवा बुलडोजर और बिल्डिंग जमींदोज होने की आवाज में तब्दील हुई दिखाई दी। गौरतलब है कि रामनवमी पर्व के दौरान मंदिर परिसर में हुए हादसे के बाद से ही मंदिर के अवैध निर्माण और बावड़ी का विरोध हो रहा है। इधर मंदिर का अतिक्रमण हटाने के विरोध में बजरंग दल एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। मंदिर के सामने ही कई कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है।

epmty
epmty
Top