दरगाह पर बुलडोजर एक्शन- भारी फोर्स के साथ की गई जमींदोज
जूनागढ़। 20 साल से भी अधिक पुरानी दरगाह को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है। रात के अंधेरे में हजारों पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अंजाम दिए गए बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत दरगाह ध्वस्त कर दी गई है। प्रशासन ने दो मंदिरों को भी तोड़ दिया है।
जूनागढ़ के मजवेडी गेट के पास स्थित तकरीबन 20 साल पुरानी दरगाह के खिलाफ अंजाम दिए गए बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत शनिवार की देर रात तकरीबन 2:00 बजे 1000 पुलिसकर्मी अवैध रूप से बनी दरगाह के पास पहुंचे।
पूरे इलाके की गोरिल्ला तरीके से घेराबंदी की गई और जगह-जगह बेरिकेडिंग किए जाने के बाद बुलडोजर एक्शन को शुरू किया गया। रात 2:00 बजे से शुरू हुआ बुलडोजर रविवार की सवेरे 5:00 बजे जाकर थमा, उस समय तक प्रशासन द्वारा दरगाह को मिट्टी में मिला दिया गया था। प्रशासन का कहना है कि बुलडोजर की सहायता से जमींदोज की गई दरगाह सड़क के बीच अवैध रूप से बनाई गई थी।
20 साल पुरानी इस दरगाह को पिछले साल भी तोड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस समय उग्र हुई भीड़ ने बड़ा बवाल करते हुए एक पुलिस चौकी पर अटैक कर दिया था और अनेक स्थानों पर तोड़फोड़ करने के अलावा हिंसक भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी थी।