मंत्री के घर के सामने बुजुर्ग पर सांड का अटैक- पेट में लगे सींग से...
मेरठ। पैदल चल कर अपनी दुकान पर जा रहे 85 साल के बुजुर्ग पर रास्ते में मिले सांड ने अटैक कर दिया। सींग से उठाकर हवा में उछालते हुए बुजुर्गों को पटकने से उनकी आंतें बाहर आ गई है। बेहोश हुए बुजुर्ग को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेट्रो सिटी मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्रपुरम के बी ब्लॉक में रहने वाले प्रमोद अवंतिका के पिता कृपाल सिंह टहलते हुए राजेंद्र पुरम मुख्य बाजार में स्थित बेटे के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर जा रहे थे।
हाथ में छड़ी लेकर जा रहे बुजुर्ग जैसे ही रास्ते में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने पहुंचे तो वहां ड्रम के भीतर चारा खा रहे सांड ने अपने नजदीक से गुजरते ही कृपाल सिंह पर हमला बोल दिया।
अचानक हमला करने वाले सांड ने बुजुर्ग को अपने सींगो पर उठाया और हवा में उछाल दिया। धडाम से जमीन पर गिरे बुजुर्ग बेहोश हो गए। हमले को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने लाठी डंडों से हमलावर बने सांड को भगाया। लोगों ने कपड़ा हटाकर देखा तो बुजुर्ग की आंतें बाहर निकली हुई थी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को ट्रीटमेंट के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात तक चले ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग को अब आईसीयू में रखा गया है। घटना के बाद हरकत में आए नगर निगम के कर्मचारियों ने बुजुर्ग को मरणासन्न करने वाले सांड को पकड़ लिया है।