कबाड़ गोदाम में हुए ब्लास्ट से उड़ी बिल्डिंग-दहला आसपास का इलाका

जबलपुर। स्क्रैप गोदाम के भीतर हुए जोरदार धमाके से कबाड़ खाने की बिल्डिंग भरभराकर नीचे आ गिरी है। कई किलोमीटर तक सुनी गई इस आवाज से आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को जबलपुर में गोहलपुर थाना क्षेत्र के स्क्रैप गोदाम के भीतर दोपहर के समय हुए जोरदार ब्लास्ट की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। दौड़ धूप करते हुए खजूरी करिया बाईपास स्थित कबाड गोदाम पर पहुंचे लोगों ने देखा कि ब्लास्ट की चपेट में आकर गोदाम की इमारत भरभराकर नीचे आ गिरी है।
कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हों गये। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घटना की जानकारी गोहलपुर थाना पुलिस को दी गई।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस शमीम के स्क्रेप गोदाम में हुए ब्लास्ट के मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने अथवा मारे जाने की जानकारी नहीं मिल पाई है।