नवरात्र में कुट्टू बना जान का दुश्मन- आधा सैकड़ा से अधिक बीमार

नवरात्र में कुट्टू बना जान का दुश्मन- आधा सैकड़ा से अधिक बीमार

मेरठ। नवरात्र महोत्सव के पहले दिन ही कुटटू का आटा जान का दुश्मन बन गया। कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने के बाद बीमार हुए आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वालों में पुरुषों के अलावा बच्चों एवं महिलाएं भी शामिल है।

नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत 9 दिन तक उपवास रखने वाले लोगों में शामिल आधा सैकड़ा से अधिक लोग बृहस्पतिवार को शुरू हुए नवरात्रि के पहले दिन ही कुटटू का आटा खाने से बीमार हो गए हैं।

महानगर के बागपत रोड, भोला रोड और मलियाना के 50 से अधिक बीमार हुए लोगों को निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बीमार हुए लोगों के मुताबिक बृहस्पतिवार की देर रात उन्होंने कुटटू से बने व्यंजन पकौड़ी एवं रोटियां आदि खाई थी, लेकिन खाने के थोड़ी देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। जिससे परिवार के लोगों के साथ आसपास के लोग भी बुरी तरह से घबरा गए।

बीमार हुए 20 लोगों को बागपत रोड स्थित सिरोही हॉस्पिटल तथा 30 से अधिक लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मैं ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। बीमार होने वालों में शामिल पुरुषों के अलावा बच्चों एवं महिलाओं की हालत फिलहाल खतरे से बाहर होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top