पुलिस कस्टडी से भागा BSP अध्यक्ष का हत्यारोपी एनकाउंटर में हुआ ढेर
चेन्नई। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या करने का आरोपी बदमाश पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बन गया है। 30 साल के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई है।
रविवार को तमिलनाडु में हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या करने के वाले मुख्य आरोपी की पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मौत हो गई है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब 30 साल का हत्या आरोपी तिरुवेंगदम सवेरे के समय पुलिस पर फायरिंग करते हुए कस्टडी से भाग खड़ा हुआ था। इस दौरान हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर ने एक पुलिसकर्मी पर हमला भी किया।
इस दौरान पीछा कर रहे एक पुलिस ऑफिसर ने जब हत्यारोपी को सरेंडर की चेतावनी देते हुए उस पर गोली चलाई तो वह उसके शरीर में जा लगी। जख्मी हुए आरोपी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से ढेर हुए हिस्ट्रीशीटर तिरुवेंगदम पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। उल्लेखनीय है बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्म स्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई स्थित घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई थी जब 52 वर्षीय आर्म स्ट्रांग शाम के समय चेन्नई स्थित वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के सामने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।