बसपा ने डिक्लेअर किये प्रत्याशी का काटा पत्ता- अब इन्हें दिया गया टिकट

प्रयागराज। लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव के टिकट वितरित करने के मामले में अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए जानी जाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए गए नेता के नाम पर कैंची चलते हुए अब दूसरे नेता को अपना प्रत्याशी डिक्लेअर किया है।
शनिवार को प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने पूर्व प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काट दिया है। पार्टी हाई कमान की ओर से अब जितेंद्र कुमार सिंह को फूलपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया गया है।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए गए जितेंद्र सिंह हनुमानगंज के पास स्थित देवकली गांव के रहने वाले हैं जो कॉलेज एवं पेट्रोल पंप भी चलाते हैं। हालांकि हाई कमान की ओर से अभी इस बदलाव की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, परंतु पार्टी के एक बड़े पदाधिकारी ने पार्टी प्रत्याशी बदलने की पुष्टि की है।