दाम बढ़ते बीएसएनएल की निकली लॉटरी- रोजाना बिक रहे हजारों सिम

दाम बढ़ते बीएसएनएल की निकली लॉटरी- रोजाना बिक रहे हजारों सिम

मुरादाबाद। शुरुआत के दिनों में मुफ्त सेवाओं का चारा फेंककर अब ग्राहकों की जेब डाका डालने में लगी निजी दूरसंचार कंपनियों की ओर से टैरिफ मूल्य बढ़ाए जाते ही ग्राहकों ने इन कंपनियों को झटका देने का मन बना लिया है। जिसके चलते बीएसएनएल की लॉटरी निकल पड़ी है और रोजाना ग्राहकों द्वारा हजारों सिम खरीदे जा रहे हैं। कंपनियों को झटका देने के लिए ग्राहक अपने सिम भी बीएसएनल में पोर्ट कराने में लगे हुए हैं।

देशभर में अपनी सेवाएं दे रही टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 3 जुलाई से अपने टैरिफ मूल्यों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद से ग्राहकों का अब इन कंपनियों से मोह भंग होने लगा है। बीएसएनएल की ओर अपना रूख करने वाले ग्राहकों के भारी रुझान की वजह से मुरादाबाद मंडल के संभल मुरादाबाद और अमरोहा में सरकारी दूर संचार कंपनी बीएसएनएल के सिम की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है।

यदि जुलाई महीने की बात की जाए तो मुरादाबाद मंडल में 16806 ग्राहकों द्वारा बीएसएनएल के सिम खरीद कर अपने मोबाइल में डाले गए हैं। इससे पहले जून महीने में ग्राहकों द्वारा केवल 6216 सिम ख़रीदे गए थे। तकरीबन दो महीने के भीतर 23022 में ग्राहक बीएसएनएल की सेवाओं से जुड़े हैं। उधर निजी कंपनियों के 5197 ग्राहकों ने टैरिफ मूल्य बढ़ने से गुस्सा कर अपने सिम बीएसएनल में पोर्ट करायें हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top