तीन रोहिंग्या लड़कियों को बीएसएफ ने हिरासत में लिया

तीन रोहिंग्या लड़कियों को बीएसएफ ने हिरासत में लिया
  • whatsapp
  • Telegram

अगरतला। त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के कमलासागर के हरिहरडोला गांव में शनिवार को तीन रोहिंग्या लड़कियों को बीएसएफ की 150 बटालियन के जवानों ने हिरासत में लिया और बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन युवतियों ने चटगांव पहाड़ी क्षेत्र के एक शरणार्थी शिविर से भागने के बाद मानव तस्करों की मदद से भारत-बंगलादेश की सीमा को पार किया था। पूछताछ में इन हिरासत में ली गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे कलाम चौरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में कांटेदार तार की बाड़ के टूटे हुए हिस्से से भारतीय क्षेत्र में घुसीं। उन्हें बीएसएफ ने हिरासत में लिया और बॉर्डर गार्ड बंगलादेश (बीजीबी) को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि बीजीबी और बंगलादेश पुलिस द्वारा रिहा कर दिये जाने के बाद युवतियों ने कमलासागर में हरिहरडोला गांव के रास्ते फिर से भारत में प्रवेश करने की एक कोशिश की लेकिन बीएसएफ ने उन्हें फिर से पकड़ लिया। पुलिस ने इस रैकेट में शामिल कुछ भारतीय मानव तस्करों के लिंक का भी पता लगाया है जो उन्हें भारत लेकर आते हैं और देश के अन्य शहरों में भेज देते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top