30 किमी नदी में तैर कर पाकिस्तान से लेकर आए 50 किलो हेरोइन

30 किमी नदी में तैर कर पाकिस्तान से लेकर आए 50 किलो हेरोइन

जालंधर। एक ही झटके में अमीर बनने के लालच में पंजाब के दो तस्कर 30 किलोमीटर तक रावी नदी में तैरकर पाकिस्तान पहुंचे और वहां से प्लास्टिक खाली कैन के सहारे 50 किलो हेरोईन लेकर नदी के रास्ते ही फिर भारत लौट आए। सीमा पर कड़ी चौकसी के तमाम दावों के बावजूद किसी को भी तस्करों की इस कारगुजारी की भनक नहीं लगी। बाईक पर हीरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर ने सीमा सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल पुलिस द्वारा 8 किलो हीरोइन के साथ लुधियाना के रहने वाले जोगा सिंह को पिछले महीने की 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि हीरोइन तस्कर काला सिंह ने जोगा सिंह को 500000 रूपये का लालच देते हुए कहा था कि वह रंगी के साथ पाकिस्तान से हीरोइन लेकर भारत आ जाए। जोगा सिंह के मुताबिक वर्ष 2023 की 23 जुलाई को पाकिस्तान जाने की तैयारी में लगे जोगा सिंह ने रंगी के साथ सुल्तानपुर गांव के नजदीक रावी में घुसकर तैरना शुरू कर दिया। दोनों पांच-पांच लीटर की खाली कैन को अपनी कमर में बांधकर नदी के भीतर कूद गए।


सारी रात दोनों तस्कर तैरते हुए तकरीबन 30 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद तड़के पाकिस्तान जा पहुंचे। जहां पहले से इंतजार में खडे पाकिस्तान के हेरोईन तस्करों ने पूरी रात पानी में रहने की वजह से दोनों का शरीर सुन्न पड गये शरीर को सामान्य अवस्था में लाने के लिये दोनों को 31 जुलाई की सवेरे नदी से बाहर निकला और एक कच्चे घर में ले गए। जहां दोनों ने कपड़े बदले। दो दिन तक पाकिस्तान में रहने के बाद 1 अगस्त को धान के खेतों में 2 किलोमीटर पैदल चलते हुए दोनों फिर से नदी किनारे पहुंचे। इस दौरान कोई भी पाक रेंजर्स उन्हें नजर नहीं आया।

नदी के पास मिले तस्कर ने उन्हें दो बोरे सौंपे जिनमें 22 पैकेट हीरोइन भरी हुई थी। दोनों ने तिरपाल के लपेटने के बाद हेरोईन को कसकर अपनी अपनी कमर में बांधा और वहां से नदी में उतरकर भारत की तरफ चल दिए। पानी का बहाव भारत की तरफ होने की वजह से वापसी में दोनों को ज्यादा समय नही लगा और 4 घंटे तक पानी में तैरने के बाद दोनों पंजाब पहुंच गए जहां मिले काला सिंह ने उनसे मिले माल को अपने कब्जे में ले लिया। एसएसपी जालंधर देहात ने बताया है कि जोगा सिंह नशे की खेप देने के लिए बाईक पर सवार गोराया में आया था। पुलिस को उसके आने की भनक लग गई और गांव धुलेता में नाकाबंदी करते हुए जोगा सिंह को काबू में कर लिया। वह 8 किलोग्राम हेरोईन एक बैग में डालकर ले जा रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top