खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह का भाई किया अरेस्ट

खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह का भाई किया अरेस्ट

चंडीगढ़। जेल में रहकर लोकसभा सांसद बने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई को पुलिस द्वारा ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

शुक्रवार को असम के गुवाहाटी की जेल में बंद पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट के सांसद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को पुलिस द्वारा ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा फिल्लौर के पास से ड्रग्स के साथ की गई है। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकुर गुप्ता एवं डिप्टी एसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह ने बताया है कि हरप्रीत सिंह के पास से 4 ग्राम आइस ड्रग्स बरामद की गई है, जिस वक्त हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया उस समय वह नशे में था।

हरप्रीत के साथ उसके दो साथियों को भी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब तीनों आरोपी लुधियाना के रहने वाले संदीप अरोड़ा के पास से आइस ड्रग्स लेकर आ रहे थे। फिल्लौर हाईवे पर की गई नाकेबंदी के दौरान इन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। क्रेटा गाड़ी में सवार हरप्रीत सिंह एवं लवप्रीत सिंह की मेडिकल टेस्ट में रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top