भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने भूमि विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि लगुरांव बिलनपुर निवासी लालबचन मांझी (60) का रविवार की देर रात अपने छोटे भाई ललन मांझी के साथ भूमि में हिस्सा को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ललन मांझी ने लालबचन मांझी की तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद ललन मांझी फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।


























Next Story
epmty
epmty
Top