भाई बहन की अर्थी उठी एक साथ- कोई भी BJP नेता नहीं दिखा दूर पास
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घासीपुरा में काल बनकर आए ट्रक की चपेट में आकर मरे भाई बहन की अर्थी जब एक साथ उठी तो पूरा गांव और समाज बुरी तरह से रो पड़ा। लेकिन इस दौरान कोई भी भाजपा नेता या जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के लोगों के आंसू पोंछने को खड़ा दिखाई नहीं दिया।
शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा में बीते दिन सड़क दुर्घटना में मौत का निशाना बने भाई बहन की अर्थी जब एक साथ उठी तो परिवार की चीत्कार सुनकर गांव और समाज के लोगों की आंखों में झर-झर आंसू निकल पड़े।
भाई बहन की अंतिम यात्रा में खटीक समाज के लोगों के अलावा गांव देहात के अन्य सभी समाज के लोग गमगीन माहौल में शामिल हुए। गांव से बाहर शमशान घाट में ले जाकर भाई-बहन का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे में खटीक समाज के दो भाई बहन की मौत को लेकर खटीक समाज के अलावा अन्य सभी समाज के लोग तो पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे लेकिन दो दिनों तक जनपद में बड़ा मामला बन रहे इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर आंसू पोंछने को खड़ा नहीं दिखाई दिया है।
जबकि देशभर में खटीक समाज को बीजेपी का बेस वोट बैंक माना जाता है। चुनाव के समय खटीक समाज के लोगों की वोटों की सहायता से लोकसभा और विधानसभा में पहुंचने वाले बीजेपी के लोगों के इस मामले में पीड़ितों के साथ खड़ा नहीं दिखाई देने से गांव और आसपास के इलाके के अन्य समाज के लोगों में भी जबरदस्त बेचैनी दिखाई दे रही है।