भाई बहन की शिकायत- डॉक्टर की पत्नी भेज रही गंदे एवं अश्लील मैसेज
गोरखपुर। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की पत्नी द्वारा भेजे जा रहे गंदे एवं अश्लील मैसेज से परेशान हुए भाई बहन ने एसपी सिटी को शिकायती चिट्ठी देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
महानगर के शाहपुर की रहने वाली महिला ने एसपी सिटी को शिकायती चिट्ठी देकर बताया है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक डॉक्टर की पत्नी आए दिन अपने मोबाइल फोन से उसे और उसके भाई बहन को अश्लील मैसेज भेज कर हैरान एवं परेशान कर रही है।
महिला का आरोप है कि पिछले साल की 6 दिसंबर को डॉक्टर से मुलाकात करते हुए उसने डॉक्टर की पत्नी की गलत हरकतों की जानकारी दी थी।
लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि उसकी पत्नी 12 साल से उसके साथ नहीं रह रही है और वह इसी प्रकार हमेशा किसी ने किसी को इस तरह की हरकतें करते हुए हैरान एवं परेशान करती रहती है और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी देती है।डॉक्टर का कहना है कि उसका अपनी पत्नी से कोई लेना-देना नहीं है।
महिला ने तहरीर में लिखा है कि उसने अपनी शिकायत आईजीआरएस पर भी डाली थी, तब थाने पर मुझे और डॉक्टर की पत्नी को बुलाया गया था लेकिन वह थाने पर नहीं पहुंची थी।
तब डॉक्टर ने सुलाहनामा बनाकर मामला समाप्त कर दिया था। लेकिन पिछले कोई दिनों से एक बार फिर से डॉक्टर की पत्नी उसे और उसके बहन भाइयों को गंदे एवं एथिलीन मैसेज भेजने लगी है। रोज-रोज गंदे मैसेज आने से वह और उसका पूरा परिवार परेशान एवं भयभीत है।