रेलवे स्टेशन के समीप टूटा ट्रैक-बेपटरी हुई मालगाड़ी- मचा हड़कंप

रेलवे स्टेशन के समीप टूटा ट्रैक-बेपटरी हुई मालगाड़ी- मचा हड़कंप

झांसी। पेट्रोलियत पदार्थो के साथ अन्य माल लादकर ले जा रही मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के टूटे होने की वजह से पटरी से नीचे उतर गई। हादसा होते ही रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रैक पर रेलगाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया। मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने के लिए रेलवे की कई टीमें लगी हुई है। रेल पटरी के मरम्मत के काम की देखरेख के लिए मौके पर मंडल रेल प्रबंधक मौजूद है।

मंगलवार की सवेरे वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी के 5 डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए जब वह टूटे ट्रैक के ऊपर से गुजर रही थी। मालगाड़ी के ट्रैक से उतर जाने के बाद वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मुस्तरा और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कयारी दिशाओं में अप और डाउन दोनों लाइन पर रेलगाड़ियों के आवागमन को बंद कर दिया गया।

जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से तत्काल दुर्घटना राहत गाड़ी को मौके पर भेजा गया। मुस्तरा की दिशा में मालगाडी के कुछ डिब्बे खींचकर घटनास्थल से अलग हटाया गया है और पीछे के हिस्से को खींचकर हंप लाइन पर पहुंचाया गया। इसके बाद अपलाइन यानी लखनऊ रूट पर रेलगाड़ियों का परिचालन आरंभ करते हुए लखनऊ इंटरसिटी को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कुछ देर बाद ही डाउन लाइन भी बहाल कर दी गई।

Next Story
epmty
epmty
Top