ओवरलोड ट्रक की टक्कर से टूटा खंबा छात्र पर गिरा-मौके पर मौत

मुजफ्फरनगर। शुगर मिल में गन्ने लादकर ले जा रहे ओवरलोड ट्रक ने बिजली के खंबे में टक्कर मार दी। जिससे टूटा खंभा वहां से गुजर रहे छात्र के ऊपर जा गिरा जिसके चलते कक्षा 6 के स्टूडेंट की मौके पर मौत हो गई। ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने लोगों के जाम लगाने से पहले ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को कस्बे का रहने वाला अब्दुल समद रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकला था। मेरठ- पौड़ी हाईवे पर बस स्टैंड के समीप पहुंचते ही वहां से गुजर रहा गन्नों से भरा ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया। ट्रक की टक्कर से टूटा खंभा मौके से होकर गुजर रहे कक्षा 6 के छात्र समद के ऊपर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल से होकर गुजर रहे अन्य छात्रों एवं राहगीरों ने भाग दौड़ करते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसा होने के बाद चालक अपने ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस छात्र के शव को जल्दबाजी में उठाकर अपने साथ ले गई और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।